Home रेवाड़ी रेवाड़ी जिला में महोत्सव के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने तैयार किया शेड्यूल

रेवाड़ी जिला में महोत्सव के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने तैयार किया शेड्यूल

65
0

आजादी अमृत महोत्सव देश भर में 15 अगस्त 2023 तक गरिमामयी ढंग से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता संग्राम की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य जन जागरूकता मुहिम के तहत लोगों को देश के गौरवमय इतिहास का ज्ञान कराने के साथ ही विजन हरियाणा 2047 का लक्ष्य सामने रख विकासात्मक कदम बढ़ाना है।

रेवाड़ी जिला प्रशासन आजादी अमृत महोत्सव के तहत योजनाबद्ध तरीके से कदम बढ़ा रहा है और हर दिन को आजादी अमृत महोत्सव को समर्पित किया जा रहा है। डीसी यशेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें सकारात्मक संदेश देने के साथ ही विकासात्मक दृष्टिकोण से आगे बढऩे के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिलावासियों को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं व गौवशाली इतिहास से परिचित करवाने के लिए जिला के सभी विभाग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विशेष कार्य योजना तैयार कर रहे हैं।

 

महोत्सव की श्रृंखला में ये गतिविधियां होंगी आयोजित : डीईओ
डीईओ नसीब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी यशेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में रेवाड़ी जिला के शिक्षण संस्थाओं में आजादी अमृत महोत्सव थीम के साथ गतिविधियों का आयोजन होगा।

ये रहेगा शेड्यूल

  • 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग पर निंबध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं
  • 16 अप्रैल क्विज प्रतियोगिता
  • 17 अप्रैल को वर्ल्ड होमोफिलिया दिवस पर निंबध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं
  • 18 अप्रैल को वर्ल्ड हैरीटेज दिवस पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग
  • 21 अप्रैल को नेशनल सिविल सर्विस दिवस पर निंबध लेखन
  • 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ दिवस पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग
  • 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराईट डे पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग
  • 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग
  • 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग
  • 26 अप्रैल को वर्ल्ड इंटैक्चुअल प्रोपर्टी डे पर निंबध लेखन व वादविवाद
  • 28 अप्रैल को वर्ल्ड सेफ्टी एण्ड हैल्थ व वर्ल्ड वेटरनिटी दिवस पर निंबध लेखन व वाद विवाद
  • 30 अप्रैल को क्विज प्रतियोगिता, एक मई को इंटरनेशनल लेबर डे पर स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग
  • 3 मई को प्रैस फ्रीडम डे पर स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग
  • 4 मई को कोल माईनर डे पर स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग
  • 7 मई को क्विज प्रतियोगिता, 8 मई को वर्ल्ड रैडक्रास डे पर स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग
  • 9 मई को विक्टरी डे पर निंबध लेखन व वादविवाद
  • 11 मई को नेशनल टेक्रोलॉजी दिवस पर स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग
  • 12 मई को इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग
  • 14 मई को वर्ल्ड माईग्रोटरी दिवस पर स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग
  • 15 मई को इंटरनेशनल डे ऑफ फैमली पर स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग
  • 17 मई को वर्ल्ड टेलीकाम्युनिकेशन डे पर निंबध लेखन व वादविवाद
  • 21 मई को एंटी टेरिरिजम दिवस पर निंबध लेखन व वादविवाद
  • 24 मई को कॉमन वैल्थ डे पर निंबध लेखन व वादविवाद
  • 31 मई को एंटी तंबाकू दिवस पर स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।