रेवाड़ी में भी पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर से लेकर गांवों में जलभराव की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर तो हालात ऐसे है कि लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है. सड़क पर पानी से लबालब है. यहाँ तक कि दुकानों और घरों में भी पानी घूस गया है.
ये तस्वीरें रेवाड़ी शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन और ब्रास मार्किट की की है. जहाँ हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसा नहीं है कि ये हालात केवल इस वर्ष के है बल्कि हर वर्ष बारिश के दोनों में यहाँ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. शासन –प्रशासन हर वर्ष पानी निकासी के प्रबंध करने के दावे करता है. लेकिन वो सभी दावे बारिश के पानी में बह जाते है.
दूकानदार कहते है कि पैदल क्या बाइक-स्कूटी लेकर भी यहाँ से निकलना मुश्किल है. क्योंकि सड़क पर पानी के साथ–साथ गहरे गड्ढे है और हादसे हो रहे है. हालात ऐसे हो चुके है कि अब तो लोगों की आस टूटती जा रही है कि कभी इस समस्या से निज़ात मिलेगी या नहीं.