Home रेवाड़ी रेवाड़ी में बेटे ने की खुद के ही घर में 30 हजार...

रेवाड़ी में बेटे ने की खुद के ही घर में 30 हजार कैश और आधा किलो चांदी की चोरी

73
0

मिली जानकारी के मुताबिक विधवा कृष्णा देवी शहर के खासापुरा मोहल्ला में रहती है. वारदात के समय कृष्णा देवी दिल्ली में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गई हुई थी. जाते समय वह अपने कमरे को ताला लगा कर गई हुई थी. उसके मकान के अन्य कमरों में किरायेदार रहते हैं. पीछे से रात 12 बजे उसका बेटा मनोज कुमार घर में घुस गया.

मनोज ने कृष्णा देवी के कमरे का ताला तोड़कर वहां से 30 हजार रुपए कैश और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए, जिनका वजन आधा किलो है. जब घर में रहने वाले किरायेदारों ने उसे चोरी करते हुए देखा तो उनको मनोज ने मुंह बंद रखने की धमकी दी. कृ्ष्णा देवी दिल्ली से वापस घर लौटी तो कमरे का ताला टूटा मिला.

चैक किया तो नकदी व चांदी के आभूषण गायब मिले. उसने पड़ोसियों और किरायेदारों से पता किया तो मालूम हुआ कि उसका बेटा मनोज चोरी करके गया है. कृष्णा देवी ने बेटे मनोज के खिलाफ सिटी पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने मनोज के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.