Home रेवाड़ी रेवाड़ी गैंगवार : 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक दिन पहले...

रेवाड़ी गैंगवार : 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक दिन पहले दो गैंग के बीच हुई थी फायरिंग

113
0

जानकारी के मुताबिक धारूहेड़ा निवासी विकास उर्फ़ विक्की ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि वो अपने दोस्त भीमा सैनी के पिता की बरसी के मौके पर रेवाड़ी आया था. जो अपने दोस्त के साथ धारूहेड़ा चुंगी स्थित ऑफिस पर चला गया.जहाँ पहले से अन्य लोग बैठे हुए थे. थोड़े देर बाद जब वो बाहर आये तो राकेश उर्फ़ राका भी अपने साथियों के साथ उसे छोड़ने के लिए बाहर आ गया. इसी दौरान आजाद चौक की तरफ से आये दर्जनभर लोगों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में धारूहेड़ा निवासी विकास के अलावा विकास नगर निवासी गोविंद, धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश कुमार व् गांव बोहतवास भोंदू निवासी वेदपाल उर्फ मोटू को गोली लगी। गोली लगने से सभी घायल हो गए जबकि विकास पर चाकू से भी हमला किया गया।

 

विकास उर्फ़ विक्की की शिकायत पर पुलिस ने राजकुमार उर्फ़ झोटा, राजेश कुमार के आलावा दर्जनभर लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.  इसी तरह से झोटा गैंग से संबंधित विकास नगर निवासी गोविन्द सैनी की शिकायत पर राकेश उर्फ राका राव साहब, प्रवीण उर्फ मियां और धारूहेड़ा निवासी विकास यादव को सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

 

पुलिस ने झोटा गैंग से संबंधित यादव नगर निवासी नवीन, विकास नगर निवासी गोविन्द, धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  जबकि आलू गैंग से संबंधित महाबीर नगर निवासी राकेश उर्फ राका राव साहब, धारूहेड़ा चुंगी निवासी प्रवीण उर्फ मियां को गिरफ्तार किया है।

 

वारदात के दौरान धारूहेड़ा निवासी विकास ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जवाब में फायरिंग की थी. जिस पिस्टल झोटा गैंग के बदमाशों ने छीन ली थी. पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है.

 

आपको बता दें कि घायल हुए राजेश के भाई की हत्या आलू गैंग ने करीबन 5 साल पहले की थी. भाई की हत्या का बदला लेने के लिए राजेश झोटा गैंग में शामिल हो गया था. बीती रात आलू गैंग का सदस्य राकेश और प्रवीण अपने अन्य साथियों के साथ धारूहेड़ा चुंगी स्थित अपने ठिकाने पर बैठे हुए थे. तभी झोटा गैंग का सरगना राजकुमार उर्फ़ झोटा और राजेश अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुँच गया और फायरिंग कर दी. जवाब में विकास उर्फ़ विक्की ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की थी.

 

 

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दो दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसमें से 5 पुलिस के हत्थे चढ़ गए है. जिनसे पूछताछ की जा रही है कि उनके साथ इस वारदात में और कौन कौन लोग शामिल थे.