मिली जानकारी के अनुसार, कसौला थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा शहर की ब्रास मार्केट में इंग्लिश की कोचिंग लेती है. गुरुवार को उसके ही गांव का 23 साल का युवक उसे घर से कोचिंग जाते समय रास्ते में मिला. आरोपी ने उसे रेवाड़ी स्थित कोचिंग सेंटर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया.
जिसके बाद आरोपी उसे कोचिंग सेंटर ले जाने की बजाय सीधे शहर के एक होटल में ले गया. जहाँ आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घबराई छात्रा जब घर पहुंची तो परिजनों ने उससे उसके घबराने की वजह पूछी,जिसके बाद छात्रा ने खुद के साथ हुई आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने मामले में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े : ताइक्वोंडो में रेवाड़ी के नमन का Artillery Center Nashik Army में हुआ चयन https://rewariupdate.com/?p=22027