Home रेवाड़ी ताइक्वोंडो में रेवाड़ी के नमन का Artillery Center Nashik Army में...

ताइक्वोंडो में रेवाड़ी के नमन का Artillery Center Nashik Army में हुआ चयन

84
0

Artillery center army camp boys sports company nashik Maharashtra में तायक्वोंडो selction rally  का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में 8-14 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया था. जिसमे नमन सहित रेवाड़ी के 5 बच्चों ने भी हिस्सा लिया था. 12 जुलाई  को नमन का फिजिकल हुआ था जिसमे नमन ने क्वालीफाई किया.

 

13 जुलाई को तायक्वोंडो गेम में उसने 5 फाइट में जीत हासिल की. 14 जुलाई को नमन का फुलबॉडी चेकअप हुआ उसमे भी नमन का रिजल्ट ठीक रहा. सब कुछ अच्छा रहने के बाद  में नमन का cadet में चयन हुआ.  वहीं नमन के पिता सुशील कुमार का कहना है कि नमन ने कड़ी मेहनत करके इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की है.