धारूहेड़ा थाना में दर्ज चोरी व हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को धारूहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव जमालगढ़ निवासी आशु के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि धारूहेड़ा थाना में वर्ष 2016 में चोरी व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। मामले में गांव जमालगढ़ निवासी आशु नामजद था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी आशु फरार चल रहा था। अदालत में पेश नहीं होने पर आरोपी को पीओ घोषित किया गया था और उसके खिलाफ धारूहेड़ा थाना में मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने सूचना के आधार पर बुधवार को आरोपी अशु को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।