जांचकर्ता ने बताया की सोमवार को सूचना मिली की चमन बाई उर्फ मूर्ति निवासी असदपुर खेड़ा जिला झज्जर हाल हुड्डा ग्राऊंड झुग्गी झोपडी कोसली हुड्डा ग्राउंड में झुग्गियों के नजदीक नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करती है तथा आज भी वह नशीला पदार्थ बेच रही है। सूचना को सही मानकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक औरत जिसके हाथ मे सफेद रंग का पॉलिथीन था पुलिस को देखकर हुड्डा ग्राउंड की तरफ से तेज तेज कदमो से झुग्गियों की तरफ जाने लगी।
जिसको काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चमन बाई उर्फ मूर्ति निवासी असदपुर खेड़ा जिला झज्जर हाल हुड्डा ग्राउंड झुग्गी झोपडी कोसली नजदीक रेलवे स्टेशन कोसली बताया। जिसके दाहिने हाथ में लिए हुए सफेद रंग की पॉलिथीन की तलाशी लेने पर उसमें अवैध प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर कुल वजन 220 ग्राम था।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मंगलवार को मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी महिला को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने अवैध प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती भोगल बस्ती कोसली निवासी विक्की से बेचने के लिए ली थी। पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए बीती शाम मामले में आरोपी भोगल बस्ती कोसली निवासी विक्की को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है।