जांचकर्ता ने बताया कि सीआइए धारूहेड़ा की टीम रविवार की शाम गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कन्टेनर गाड़ी का ड्राईवर व उसका साथी ड्राईवर गाड़ी के कैबिन व कन्टेनर बाडी मे अवैध शराब (Illegal liquor) दिल्ली,गुडगांव से भरकर अहमदाबाद गुजरात को जायेगी।
साहबी पुल पर की नाका बन्दी
सूचना के बाद पुलिस ने साहबी पुल पर ही नाका बन्दी करके चैकिग शुरु की गई जो कुछ समय बाद एक ट्रक कन्टेनर दिल्ली की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रुकवाया। ट्रक कन्टेनर के चालक व साथ बैठे हुए एक शख्श को काबू किया जिनसे नाम पता पुछा तो ड्राईवर ने अपना नाम तसलीम निवासी धीवरी थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान व दूसरे ने अपना नाम मुफीद खान निवासी अगरका थाना गोविन्दगढ जिला अलवर राजस्थान सेकेंड ड्राईवर बतलाया।
परचुन के सामान की बिल बिल्टी की पेशrewari news
गाड़ी मे सामान के बारे मे पूछने पर परचुन का सामान होना बतलाया व परचुन के सामान की बिल बिल्टी पेश की। गाड़ी के केबिन को खोलकर चैक किया तो उसमे अग्रेजी शराब (liquor) की पेटीया भरी हुई थी जो ट्रक से अंग्रेजी शराब (liquor) की 420 बोतल बरामद हुई।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम व फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा आगामी कार्यवाही करतें हुए आज शराब (liquor) ठेकेदार भीम सिंह निवासी मिलकपुर जिला गुरूग्राम को भी गिरफ्तार करके तीनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।