विश्वविद्यालय मीरपुर ने एक और अवसर दिया दाखिले के लिए
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, IGU Meepur Admission रेवाड़ी ने विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में स्नातकोतर कोर्सो में रिक्त सीटों के लिए सत्र 2020-21 के लिए हो रहे दाखिले से सम्बन्धित अधिसूचना जारी कर दी गई है जो इस प्रकार:
ऑफलाईन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 27 नवम्बर, 2020
हार्ड कॉपी फीस सहित सम्बन्धित विभाग में जमा कराने की तिथि : 10 दिसम्बर, 2020
आवेदन प्रक्रिया फीस (एस.सी./बी.सी वर्ग हरियाणा के लिए) : 250 रूपयें
आवेदन प्रक्रिया फीस (दूसरे वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए) : 1000 रूपयें
वरीयता सूची दर्शाने की तिथि ः 14 दिसम्बर, 2020
फिजिकल काउंसलिंग की तिथि ः 15 दिसम्बर, 2020
यदि सीटें रिक्त रहती है,तो उनको दर्शाया जाएगा ः 15 दिसम्बर, 2020 को सायं 05 बजे के बाद
ओपन फिजिकल काउंसलिंग की तिथि ः 18 दिसम्बर, 2020
जिन-जिन विभागांे में सीटें रिक्त है, अभ्यर्थी उनकी सूची विश्वविद्यालय की वैबसाईड www.igu.ac.in पर लॉग इन करके या सम्बन्धित विभाग से प्राप्त कर सकते है।
फीस से या दाखिले से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाईड www.igu.ac.in पर लॉग इन करके या सम्बन्धित विभाग से प्राप्त कर सकते है।