Home शिक्षा IGU  ने प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी  किए I

IGU  ने प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी  किए I

125
0

IGU  ने प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी  किए I

 इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर ने दिनांक 27 अक्टूबर से आरंभ होने वाली विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र अर्थात एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैंI  वे विद्यार्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरे हैं एवं आवेदन शुल्क जमा करा दिया  है  वे  इन्हें डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट लिंक https://erp.igu.ac.in/admit-card-2020-search/  पर जाकर  अपनी एप्लीकेशन आईडी  का प्रयोग करके ऐसा कर सकते हैं I जिन विद्यार्थियों ने आवेदन फॉर्म भरे हैं लेकिन आवेदन शुल्क जमा नहीं कराया था उनके एडमिट कार्ड अपलोड नहीं किए गए हैंI जिन विद्यार्थियों ने आवेदन शुल्क जमा करवाया हुआ है यदि उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई असुविधा होती है तो वह इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 01274-248753  पर प्रातः 9:00 बजे से  शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं अथवा [email protected]  पर मेल कर सकते हैंI  इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैi