Home पुलिस रेवाड़ी मे मानव तस्करी (human trafficking) के आरोप मे दो लोग गिरफ्तार,...

रेवाड़ी मे मानव तस्करी (human trafficking) के आरोप मे दो लोग गिरफ्तार, होटलों में लड़कियों से कराया जाता था जिस्मफरोशी का धंधा

102
0
human trafficking

रेवाड़ी में लड़कियों को जबरन जिस्मफरोशी (prostitution) के धंधे में धकलने का मामला सामने आया है. जहाँ लड़कियों का सौदा करके रेवाड़ी लाया जाता था और फिर उनसे जिस्मफरोशी (prostitution) का धंधा कराया जाता था. लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को इस मामले में सुचना मिली और पुलिस ने रेड करके 5 लड़कियों को रेस्क्यू कर लिया है.

रेवाड़ी पुलिस ने टीम गठित करके की रेड

जानकारी के मुताबिक वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज को शहर के नाइवाली चौक स्थित जेपी होटल में जबरन लड़कियों से जिस्मफरोशी (prostitution) कराने की सुचना मिली थी. जिस सुचना पर रेवाड़ी पुलिस ने टीम गठित करके रेड की. रेड के दौरान 5 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. जबकि होटल संचालक नवीन और होटल के चौकीदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

काम दिलाने के बहाने धकेला जाता था देहव्यापार के धंधे में

पुलिस की शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि सभी लड़कियों अलग–अलग राज्यों की है. जिन्हें काम दिलाने के बहाने दिल्ली लाया गया था. जहाँ से उन्हें देहव्यापार (prostitution) के धंधे में धकेल दिया गया. होटल संचालक ने पुलिस को बताया है कि दलाल 5 हजार रूपए में एक लड़की हफ्ते भर छोड़ने का सौदा तय किया था. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के मुख्य सरगना तक पुलिस पहुंचेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

human trafficking का मुख्य आरोपी की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस ने मानव तस्करी (human trafficking)  की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए होटल संचालक नवीन से पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम जानकारी निकलकर सामने आएगी और एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश भी होगा.