Home रेवाड़ी जुआ खेलते चार आरोपी तथा सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी को किया...

जुआ खेलते चार आरोपी तथा सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार

66
0

जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली की कुछ व्यक्ति अजय नगर में आम रास्ते पर सड़क किनारे चाय के खोखे के पास ताश के पत्तों पर रुपये दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम सूचना को सही मानकर बताई गई जगह के पास पहुंची तो चार व्यक्ति वहां पर अखबार पर ताश के पत्तों पर रुपये रख कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने चारों को काबू करके नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम तेजपाल निवासी मोहल्ला अजय नगर, हरि किशन निवासी अजय नगर रेवाड़ी, दीपक निवासी म.सं. 5/88 शिव कॉलोनी रेवाड़ी तथा कृष्ण निवासी अजय नगर रेवाड़ी बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 4500/- रुपये बरामद किए हैं।

 

इसी क्रम में भाडावास गेट चौकी पुलिस ने सर्कुलर रोड़ रेवाड़ी पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान डालियाकी निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2400/- रुपये बरामद किए हैं।

 

जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली की सुनील कुमार निवासी डालियाकी आज सर्कुलर रोड़ रेवाड़ी पर बिल्लु होटल के सामने सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को सही मानकर बताई गई जगह के पास पहुंचकर एक बोगस ग्राहक बनाकर आरोपी के पास भेजा। पुलिस ने बोगस ग्राहक के इशारा करते ही आरोपी को काबू कर लिया।

 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार निवासी डालियाकी बताया। पुलिस ने आरोपी डालियाकी निवासी सुनील कुमार के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर आरोपी से 2400/- रुपये बरामद किए।