HBSE Exm 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 27 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है। इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से और निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश दिए हैं कि वह परीक्षा केंद्रों के बाहर उचित इंतजाम करें। ताकि परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जा सकें।
प्रदेशभर में 1476 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
आपको बता दें आगामी 27 फरवरी से 28 मार्च 2023 तक प्रदेश भर में दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है। प्रदेशभर में 1476 परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे। मुख्य सचिव ने परीक्षाओं के संचालन के दौरान कानून व्यवस्था चाक-चौबंद करने की चारदीवारी स्कूलों की चार दिवारी क्लास रूम की खिड़कियां की मरम्मत और साथ ही परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू, ये रहेंगे प्रतिबंधित
यहां पर संजीव कौशल ने जिला उपायुक्तों को परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि अगर कोई भी प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई सकें। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पर्याप्त पुलिस व्यवस्था तैनात की जाए। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों के अंदर मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।
हरियाणा पर्यटन निगम को मिला इंडिया टुडे पर्यटन अवार्ड (India Today Tourism Award)
नकल रोकने के लिए 302 उड़नदस्ते नियुक्त
कौशल ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले उम्मीदवारों का प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नकल और अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए करीब 302 उड़न दस्ते नियुक्त किए गए हैं। बैठक में बताया गया कि गत वर्ष की भांति विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी (HBSE Exam 2023) में नियंत्रण कक्ष तथा जिला स्तर पर 6 नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जा रहे हैं। परीक्षा के दौरान प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड कंट्रोल रूम के जरिए कड़ी निगरानी रखेगा।