इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर कच्चा बादाम गाना काफी वायरल हो चुका है. यह गाना इतना वायरल हो चुका है कि अमेरिका से लेकर फिजी तक सभी लोग इस गाने में बिजी है. इस गाने का हैंगओवर लोगों के सिर चढ़ रहा है. रील्स हो या फिर स्टोरी हर जगह लोग इस गाने को अपने डांस के साथ share कर रहे है.
अभी हाल ही में इस गाने का हरियाणवी वर्जन (Haryanvi Version) भी लॉन्च किया गया है यह भी काफी धूम मचा रहा है. इस गाने को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हरियाणवी सिंगर द्वारा यह गाना रैप वर्जन में गाया गया है. जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है.बता दे कि यह गाना बंगाली भाषा में है। जिसका अब हरियाणवी वर्जन बनाया गया है.
जिस तरीके से इस गाने को पेश किया गया है वह लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वायरल हुए वीडियो को Bajewala Records Haryanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है .इस वीडियो पर 34 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं 91 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.