Home ब्रेकिंग न्यूज वरिष्ठ नागरिकों की Haryana Roadways के किराये में छूट की घटाई आयु...

वरिष्ठ नागरिकों की Haryana Roadways के किराये में छूट की घटाई आयु सीमा,1 अप्रैल से होगा लागू

139
0
Haryana Roadways

Haryana:  CM मनोहर लाल ने कहा कि आमजन को सुरक्षित, आरामदेय व किफायती परिवहन सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बेड़े में बसों की संख्या को बढ़ाकर 5300 किया गया है।

65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का निर्णय

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा  रोडवेज (Haryana Roadways) की बसों में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में 50 प्रतिशत छूट के लिए आयु को 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का निर्णय लिया है, इसे 1 अप्रैल से लागू करना सुनिश्चित करें।

ई-टिकटिंग प्रणाली लागू

अधिकारियों ने बताया कि ई-टिकटिंग प्रणाली सभी जिलों में लागू की जा चुकी है। इसके अलावा, 6 बस पोर्ट स्थापित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में हेली हब स्थापित करने के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा सर्वे किया जा चुका है।

आमजन को न हो कोई कठिनाई

CM ने‌ लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग  के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुरानी सड़कों की मरम्मत, चौड़ा करने व सुदृढ़ीकरण को सबसे पहले प्राथमिकता दें, ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न आए।