Home रेवाड़ी हरियाणा पंचायत चुनाव परिणाम: 27 को खुलेगी उम्मीदवारों के भविष्य की पेटी

हरियाणा पंचायत चुनाव परिणाम: 27 को खुलेगी उम्मीदवारों के भविष्य की पेटी

58
0
Elections

राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के निर्देशानुसार जिला परिषद रेवाड़ी के गत बुधवार, 9 नवंबर को संपन्न हुए मतदान की मतगणना रविवार, 27 नवंबर को प्रात: 8 बजे से सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय व जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में की जाएगी।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) व एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी, खोल, बावल, धारूहेड़ा व डहीना खंड की मतगणना सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी तथा खंड जाटूसाना व नाहड़ की मतगणना जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में की जाएगी।

उन्होंने जिला परिषद के सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं या उनके चुनाव अभिकर्ता मतगणना के लिए निर्धारित तिथि व समय अनुसार मतगणना स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।