पिछले साल गर्मियों के दिनों में स्कूल प्रबंधकों द्वारा विद्यालयों में इनवर्टर लगाने के लिए निदेशालय से मांग की गई थी. जिसका एस्टीमेट बनकर भी स्कूलों द्वारा विभाग में भेजा गया था. अब शिक्षा निदेशालय ने इस साल इनवर्टर की मांग को पूरा किया है. शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए 4 मई से स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है. दूसरी राहत उनको तब मिलेगी जब स्कूलों में इनवर्टर लग जाएंगे. इनवर्टर के लिए जिले के 16 विद्यालयों के लिए बजट जारी कर दिया गया है. स्कूलों में एक माह के अंदर इनवर्टर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
सभी स्कूलों में डबल बैटरी इनवर्टर लगाने के लिए 80 लाख रुपये जारी किए गए है. यह राशी प्रदेश के 320 स्कूलों के लिए जारी की गई है. निदेशालय ने प्रदेशभर के सभी शिक्षा विभागों को राशि जारी कर दी है. वहीं शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को राशि उनके खातों में डाल दी है.
जिला स्कूल संख्या बजट
भिवानी 22 5 लाख 50 हजार
चरखी दादरी 11 2 लाख 75 हजार
फरीदाबाद 10 25 लाख
फतेहाबाद 19 4 लाख 50 हजार
गुरुग्राम 16 4 लाख
हिसार 28 7 लाख
झज्जर 18 4 लाख 50 हजार
जींद 26 6 लाख 50 हजार
करनाल 21 5 लाख 25 हजार
महेंद्रगढ़ 16 4 लाख 50 हजार
नूहं 16 4 लाख
पलवल 13 3 लाख 26 हजार
पानीपत 17 4 लाख 25 हजार
रेवाड़ी 16 4 लाख 50 हजार
रोहतक 19 4 लाख 75 हजार
सोनीपत 23 5 लाख 25 हजार