मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था. उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों तक इसी तरह से मौसम बना रहे है. बारिश के कारण किसानों की आवक को नुकसान ना हो इसके लिए अनाज मंडी की दो दिन की छुट्टियाँ पहले से ही घोषित कर दी गई थी.
मार्किटिंग कमेटी के सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट के चलते उन्होंने किसानों को पहले ही सूचित कर दिया था कि मौसम खराब होने के कारण मंडी में बाजरा लेकर ना आयें. उन्होंने कहा कि जो बाजरा 6 अक्तूबर तक मंडी में आ चूका उसका या तो उठान कर दिया गया या फिर वो टीनशैड के नीचे सुरक्षित है. जबकि जो बाजरे की बोरी खुले में रखी हुई है. उसे तिरपाल से ढक दिया गया है.