हरियाणा सरकार की ओर से आजादी अमृत महोत्सव के तहत देसी कपास का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों को तीन हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान देने का निर्णय लिया है। जिला के जिन किसानों ने इस वर्ष देसी कपास की बिजाई की हुई है वे अनुदान के लिए 30 जून तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत किसानों को सत्यापन उपरांत तीन हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी इस वर्ष देसी कपास की बिजाई करने वाले किसानों को सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक करें ताकि कोई पात्र किसान योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।
किसान इस बारे में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 व वेबसाईट
http://agriharyana.org/ से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।