डीसी अशोक कुमार गर्ग ने शिक्षक वर्ग को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेशभर में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रयासरत है, जिसके परिणाम स्वरूप सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी बेहतरीन परिणाम लाकर जिला व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की बेहतरीन शिक्षा नीति के चलते विद्यार्थियों व अभिभावकों का रुझान सरकारी विद्यालयों की ओर हुआ है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे चालू शिक्षा सत्र में बच्चों को और अच्छे से शिक्षा प्रदान करें ताकि जिला पहले पायदान पर आ सके।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से आयोजित सीनियर सैकेंडरी परीक्षा 2022 में जिला रेवाड़ी के 8 हजार 742 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 7 हजार 893 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। जिला रेवाड़ी का पास प्रतिशत 90.30 रहा है।