Prostitution: जांचकर्ता ने बताया कि छह मार्च को थाना शहर पुलिस को सूचना मिली कि नाईवाली चौक स्थित एक होटल में लड़कियों से जबरदस्ती देहव्यापार (Prostitution) कराया जा रहा है। सूचना के बाद रात को थाना शहर पुलिस ने होटल में छापेमारी की गई थी । पुलिस ने होटल से पांच लड़कियों को बरामद किया था। जिसमे दिल्ली की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी दोस्त के साथ घूमने के लिए हिसार गई थी।
इंकार करने पर जान से मारने की दी धमकी
हिसार में उन्हें मुकेश नाम का एक व्यक्ति मिला, जिसने कहा कि वह दोनों को दिल्ली छोड़ देगा। मुकेश उन्हें दिल्ली की बजाय रेवाड़ी स्थित एक होटल में ले गया, जहां होटल मालिक नवीन से मुलाकात कराई। होटल संचालक नवीन ने उन्हें देहव्यापार (Prostitution) के लिए दूसरे होटल में जाने के लिए कहा। इंकार करने पर नवीन ने जान से मारने की धमकी दी।
दोनों लड़कियों के लिए मुकेश ने दिए रूपए
नवीन ने बताया कि उसने दोनों लड़कियों के लिए मुकेश को रुपये दिए है। थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपी नवीन व बिरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने सोमवार को तीसरे आरोपी जिला महेंद्रगढ़ के गांव गोद निवासी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।