बढ़ते पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट के कारण आम आदमी महंगाई की मार से त्रस्त है. इस बीच मोदी सरकार ने एक्साईज ड्यूटी में कटौती करके थोड़ी राहत देने की कोशिश की है. वही एलपीजी गैस सिलेंडर पर भी 200 रूपए सब्सिडी देने का ऐलान करके राहत देने की कोशिश की है.
रेवाड़ी में आज रात से पेट्रोल 9 रूपए 50 पैसे सस्ता होकर 96 रूपए 59 पैसे हो गया है. वहीँ डीजल 7 रूपए सस्ता होकर 89 रूपए 47 पैसे हो गया है. आपको बता दें कि पेट्रोल -डीजल के दाम लगातार बढ़ाएं जा रहे है. जिसके कारण खाद्य साम्रगी के साथ-साथ अन्य सामान की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया था. महंगाई की मार इस कदर है कि आम आदमी का बजट बिलकुल गड़बड़ाया हुआ है. ऐसे में मोदी सरकार ने एक्साईज ड्यूटी कम करने लोगों को महंगाई की मार से राहत देने की कोशिश की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ माह में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ी है. नवंबर 2021 में बढ़ती पेट्रोल–डीजल की कीमतों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 12 रूपए वैट कम किया था. उस समय भी लोगों को लगा था की सरकार ने कुछ राहत दी है. लेकिन पेट्रोल–डीजल की कीमते लगातार बढ़ती रही. जिसके कारण आम आदमी बेहाल है. जिनकी हालात को देखते हुए अब मोदी सरकार ने थोड़ी राहत दी है.
पेट्रोल-डीजल के आलावा एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत भी एक हजार रूपए पार पहुँच गई है. सब्सिडी के नाम पर लोगों के खातें में महज 7 रूपए आते है. बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों के कारण लोगों ने गैस सिलेंडर इस्तेमाल करना भी कम कर दिया था. गैस डिलीवर करने वाली एजेंसी के मुताबिक़ उनके प्रतिदिन साढ़े 400 सिलेंडर सेल होते थे. जो सेल घटकर 200 के आसपास पहुँच गई है. इस सेल का घटने का कुछ कारण गर्मी-सर्दी का मौसम हो सकता है. लेकिन बड़ा कारण महंगाई है. ऐसे में सरकार ने गैस सिलेंडर पर भी 200 रूपए सब्सिडी देने का ऐलान करके लोगों को राहत देने की कोशिश की है.