Home रेवाड़ी रेवाड़ी के पार्कों के सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण पर प्रशासन का पूरा फोकस

रेवाड़ी के पार्कों के सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण पर प्रशासन का पूरा फोकस

72
0

रेवाड़ी जिला में पार्कों के सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण पर संबंधित विभाग जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व निभाएं ताकि पार्क में आने वाले लोगों को किसी प्रकार से परेशानी न हो। यह निर्देश डीसी अशोक कुमार गर्ग ने दिए। वे देर सायं रेवाड़ी शहर के सेक्टर 18 स्थित पार्क सहित रेजांगला पार्क का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रहे थे। डीसी ने निरीक्षण के दौरान पार्क में घूमने वाले लोगों से भी बातचीत की।

 

डीसी गर्ग ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से संबंधित विभागों की देखरेख में मौजूद पार्कों के सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण पर पूरा फोकस किया जा रहा है। प्रयास है कि पार्क में आने वाले लोगों को सुखद व पर्यावरणीय अनुकूल माहौल मिले इसके लिए संबंधित अधिकारी पूरी सजगता के साथ पार्क को मेंटेन करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में सेक्टर व आवासीय कालोनी में बने पार्क में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए और किसी भी रूप से पार्क के दायरे में अवैध निर्माण व अतिक्रमण की स्थिति पैदा न हो इसके लिए संबंधित विभाग पूरी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे।

 

डीसी ने कहा कि यदि किसी भी पार्क में अवैध रूप से पार्क की भूमि पर निर्माण होता है तो संबंधित विभाग तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करे। पार्क की भूमि आमजन के लिए है न कि किसी भी रूप से उक्त भूमि पर अवैध निर्माण होने दिया जाए। उन्होंने पार्कों के रखरखाव पर ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही पार्क में घूमने आने वाले लोगों द्वारा बनाई गई समिति सदस्यों के साथ भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने इस मौके पर सामाजिक संस्था द्वारा झुग्गी-झोपडियों में रह रहे बच्चों को पार्क में कक्षाएं लगाकर शिक्षा देने के पक्ष व विपक्ष के लोगों की बातों को भी सुना तथा बच्चों से भी मुलाकात की।