रेवाड़ी में एक फल व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के पीछे का कारण पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है। वहीं मृतक के बेटे ने पांच लोगों पर उसे पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। साथ ही सिटी पुलिस को शिकायत भी दी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में लगी है।
चरणजीत भाटिया(50 वर्षीय) सब्जी और फलों का कारोबार करता थे। अक्सर मोहल्ले में सक्रिय रहने वाले चरणजीत सिंह पिछले 3-4 दिन से कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि रात के समय उन्होंने घर में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।
लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार ने पुलिस के सामने 5 लोगों को उनकी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया। जिनमें एक पार्षद का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।