दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे नम्बर 48 पर ये नजारा रेवाड़ी जिले की धारूहेड़ा औद्योगिक नगरी का है. जहाँ सड़क में गड्ढे, जलभराव और हाइवे पर लगे लम्बे जाम के आलावा कुछ नजर नहीं आता है. यहाँ हालात ये है कि लोग घंटों जाम में फंसे रहते है. रेवाड़ी से गुरुग्राम तक के सफ़र को तय करने में करीबन एक घंटे का समय लगता है. लेकिन अब लोगों को तीन से चार घंटे जाम में खड़े होकर परेशान होना पड़ रहा है.
एनएच 48 पर स्थित धारूहेड़ा सेक्टर छह अंडरपास की तस्वीरें तो ऐसे है जहाँ 2 से तीन फिट तक पानी भरा रहता है. जहाँ से निकलना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी रही है. अधिंकाश वाहन चालक तो वापिस चले जाते है. लेकिन जो वाहन चालक इस पानी से निकलने का रिस्क लेते है. उसमें से काफी वाहन पानी में फंस जाते है. जहाँ फंसने वाले वाहनों को निकालने के लिए दो–तीन ट्रेक्टर यहाँ खड़े रहते है. यहाँ कितना पानी खड़ा रहता है. उसका अंदाजा आप पानी में डूबी बाइक और बाकी वाहनों से लगा सकते है.
स्थानीय लोग और रोजाना हाइवे से आवागमन करने वाले लोगों का कहना है कि लम्बे समय से यहाँ ऐसा ही हालात बने रहते है. जनता गुहार लगा रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. जनता कहती है कि उनसे रोड़ टेक्स, सर्विस टेक्स और टोल टेक्स लिया जाता है. लेकिन सुविधाओं के नाम पर गड्ढे और जाम सड़क पर मिलता है.
दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे पर सड़क में गढ्डे और जाम की समस्या लोगों के लिए नासूर बनी हुई है. लेकिन शासन – प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.