Home राष्ट्रीय 12 फरवरी के बाद से इस एक्सप्रेस-वे से सफ़र करना हो जायेगा...

12 फरवरी के बाद से इस एक्सप्रेस-वे से सफ़र करना हो जायेगा आसान, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

73
0

पीएम मोदी रविवार ’12 फरवरी 2023′ को देश की बहुप्रतिक्षित निर्माणाधीन दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के प्रथम फेज में सोहना से दौसा जिले के बड़ का पाड़ा तक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दौसा जिले के धनावड़ गांव में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के फेज 1 का उद्घाटन करेंगे।

246 किलोमीटर की परियोजना

ज्ञात हो, हरियाणा के सोहना से दौसा बड़ का पाड़ा तक 246 किलोमीटर इस परियोजना में करीब 17112 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। बता दें पीएम मोदी धनावड गांव में एनएचआई के बनाए गए रेस्ट एरिया में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

PM मोदी हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री धनावड गांव में एनएचआई के बनाए गए रेस्ट एरिया में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसे लेकर रेस्ट एरिया से दो किलोमीटर दूर एक्सप्रेस वे पर तीन हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है।

समारोह में ये नेता भी होंगे शामिल

समारोह में पीएम मोदी के अलावा राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री व नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। पीएम मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय सचिव अलका उपाध्याय, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चेयरमैन संतोष यादव ने धनावड गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एनएचआई के अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सहित तमाम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।