Home रेवाड़ी विवाद के बाद दोस्त को गोली मारने के दो आरोपी गिरफ्तार

विवाद के बाद दोस्त को गोली मारने के दो आरोपी गिरफ्तार

55
0

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में गांव खटावली निवासी मनजीत ने बताया था कि वह मीरपुर स्थित विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मी नियुक्त है। बुधवार की शाम को उसका बड़ा भाई दीपक घर से रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जाने के लिए निकला था। दीपक ने बताया था कि वह अपने दोस्त झज्जर के गांव बेरी निवासी राकेश, शहर के मोहल्ला मयूर विहार निवासी प्रदीप शर्मा व गांव मुंडनवास निवासी रवि के साथ अल्टो कार में एक कार्यक्रम में जा रहा है।

 

रात को एक अस्पताल में उन्हें दीपक को गोली लगने और भर्ती होने के बारे में पता लगा था। मनजीत के अनुसार दीपक व तीनों युवक एक अल्टो कार में कर्नल राम सिंह चौक के पास बैठे थे। दीपक का तीनों से विवाद हो गया था और आरोपियों ने दीपक को गोलियां मार दी थी। तीन गोली लगने से दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर हालत होने के कारण दीपक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था।

 

सूचना के बाद माडल टाउन थाना पुलिस ने मनजीत की शिकायत पर तीनों आरोपी राकेश, प्रदीप शर्मा व रवि के खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को मामले में दो आरोपियों राकेश व प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व तीन खाली खोल तथा वारदात में प्रयोग की गई अल्टो कार बरामद कर ली है।