जिला रेवाड़ी पुलिस ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिये लिंक भेजकर धोखाधडी करने वाले जलसाझो से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत कोविड-19 के चलते ही वर्क फ्रोम होम का कल्चर बढा है। इसी के चलते फ्रोडस्टर whatsappके माध्यम से “Spend a few minutes every day ,You can earn 30,000 rupees per month !Let us unite .Beat the new coronavirus Long press the message or reply to number 1 to join us” जैसे मैसेज सर्कुलेट करते है व अच्छे पैकेज का लालच देते हैं ।
इसी के बहकावे में आकर यूजर लिंक पर क्लिक करके अपनी सारी बैंकिंग डिटेल्स ,ओ.टी.पी. व अपनी फोटो आई.डी. दे देता है। जिससे उसे आर्थिक ऩुकसान उठाना पड़ सकता है व वह अपने व्हाट्सएप अकाऊंट से भी हाथ धो सकता है । इससे बचने के लिए मेल,मैसेज व चैट से प्राप्त होने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचे व यू.आर.एल. को अच्छी तरह से चैक करें।
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज व लिंक शेयर ना करें। अपने फोन में कोई भी थर्ड पार्टी एप इंस्टाल ना करें व सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही एप व एंटी-वायरस एप्लीकेशन इंस्टाल करें । अधिक जानकारी के लिए ट्वीटर पर @CyberDost को फोलो करे व cybercrime.gov.in को विजिट करें ।