Home रेवाड़ी जिला रेवाड़ी पुलिस ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिये लिंक भेजकर धोखाधडी करने...

जिला रेवाड़ी पुलिस ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिये लिंक भेजकर धोखाधडी करने वाले जलसाझो से बचने के लिए जारी की एडवाइजरी

72
0

जिला रेवाड़ी पुलिस ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिये लिंक भेजकर धोखाधडी करने वाले जलसाझो से बचने के लिए जारी की एडवाइजरी

जिला रेवाड़ी पुलिस ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिये लिंक भेजकर धोखाधडी करने वाले जलसाझो से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत कोविड-19 के चलते ही वर्क फ्रोम होम का कल्चर बढा है। इसी के चलते फ्रोडस्टर whatsappके माध्यम से “Spend a few minutes every day ,You can earn 30,000 rupees per month !Let us unite .Beat the new coronavirus Long press the message or reply to number 1 to join us” जैसे मैसेज सर्कुलेट करते है व अच्छे पैकेज का लालच देते हैं ।

इसी के बहकावे में आकर यूजर लिंक पर क्लिक करके अपनी सारी बैंकिंग डिटेल्स ,ओ.टी.पी. व अपनी फोटो आई.डी. दे देता है। जिससे उसे आर्थिक ऩुकसान उठाना पड़ सकता है व वह अपने व्हाट्सएप अकाऊंट से भी हाथ धो सकता है । इससे बचने के लिए मेल,मैसेज व चैट से प्राप्त होने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचे व यू.आर.एल. को अच्छी तरह से चैक करें।

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज व लिंक शेयर ना करें। अपने फोन में कोई भी थर्ड पार्टी एप इंस्टाल ना करें व सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही एप व एंटी-वायरस एप्लीकेशन इंस्टाल करें । अधिक जानकारी के लिए ट्वीटर पर @CyberDost को फोलो करे व  cybercrime.gov.in को विजिट करें ।