जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली की धर्मेंद्र उर्फ मिन्दर, दीपक, अमित कुमार निवासी बिकानेर तथा हसीन उर्फ पहाड़ी निवासी सहारनपुर युपी. गाँव बीकानेर में बलराज के कुएं पर बने कमरे के साइड में पेड़ के नीचे ताश के पत्तों से पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना को सही मानकर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां पर चार व्यक्ति बैठे ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने सभी को काबू करके नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम धर्मेन्द्र, दीपक, अमित निवासी बीकानेर तथा हसीन उर्फ पहाड़ी निवासी ननोता थाना मंडी जिला सहारनपुर यूपी हाल किरायेदार दिलशाद सब्जी मंडी थाना पटौदी जिला गुरुग्राम बताया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 23270/- रुपए तथा ताश के पत्ते बरामद करके गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।