जांच अधिकारी ने बताया कि जिला गुरुग्राम के गांव बिलासपुर खुर्द निवासी धर्मबीर मंगलवार की शाम अपने गांव निवासी दोस्त धर्मेंद्र व सुनील और गांव सिधरावली निवासी नवीन व पथरेड़ी निवासी इंद्रजीत के साथ गांव अलावलपुर स्थित एक होटल में बने एक स्वीमिंग पुल में नहाने के लिए आया था। नहाने के दौरान धर्मबीर पानी में डूब गया था। दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
मृतक के भाई रमेश कुमार ने आरोप लगाया था कि कुछ दिन पहले धर्मबीर की धर्मेंद व सोनू से कहासुनी हो गई थी। मंगलवार को चारों टेंपो में उसके भाई को अपने साथ लेकर आए थे और रास्ते में शराब भी पिला दी। आरोपियों ने साजिश के तहत धर्मबीर को स्विमिंग पुल में डूबा दिया। होटल के सीसीटीवी फुटेज में भी चारों दिखाई दे रहे हैं। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया था और मृतक के भाई रमेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने चारों आरोपी गांव बिलासपुर खुर्द निवासी धर्मेंद्र व सोनू और गांव सिधरावली निवासी नवीन व पथरेड़ी निवासी इंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से चारों को पुलिस रिमांड पर लिया गया।