Home रेवाड़ी पूर्व मंत्री एमएल रंगा का बयान, ईडी के डर से बीजेपी में...

पूर्व मंत्री एमएल रंगा का बयान, ईडी के डर से बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई

69
0

बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी सहित सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज रेवाड़ी में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और जिला सचिवालय के गेट के सामने बैठकर नारेबाजी की। धरने में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एमएल रंगा के अलावा प्रदेश प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही और अन्य नेता पहुंचे हुए है।

 

पूर्व मंत्री एमएल रंगा ने कहा कि आज ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के यहां पर ईडी ने छापेमारी की थी। ईडी के रेड के कारण ही कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हुए है। रंगा ने कहा कि आज भ्रष्टाचार चरम पर है। आज जो कोई भी भ्रष्टाचार करता है वो या तो जेल में जाता है या फिर बीजेपी में शामिल हो जाता है।

 

 

पूर्व मंत्री डॉ. ML रंगा ने कहा कि आज देश में आवश्यक वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों पर अतिरिक्त GST का बोझ लगा देना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है। पहले से बेरोजगारी की मार झेल रहे देश के युवा अग्निपथ योजना का बहिष्कार कर चुके हैं। पेट्रोल, LPG, डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। छोटे बच्चों के पेंसिल और रबड़ पर भी GST लगा दी गई है। इसलिए वे जनता के मुद्दों के साथ सड़क पर उतर रहे हैं।