Home रेवाड़ी खेत बंटाई के विवाद में खेत मालिक पर दरांती से हमला करने...

खेत बंटाई के विवाद में खेत मालिक पर दरांती से हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

82
0

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में गांव बीदावास निवासी जोगेंद्र उर्फ सोनू ने बताया कि 5 जुलाई की रात को जिला अलवर के थाना ततारपुर इलाके के गांव इकरोटिया निवासी राजेंद्र के बारे में सूचना मिली थी कि वह उसके साथी पर हमला कर सकता है। इस कारण वह उसके बचाव में रात को अपने खेत में गया था। खेत में पहुंचने पर उसे राजेंद्र और उसकी पत्नी वहां मौजूद मिले।

 

जब उसने राजेंद्र को समझाने के लिए अपने पास बुलाया तो आरोपी ने उस पर चाकूनामा दरांती से हमला कर दिया। इसके बाद उसने वहां से भागकर बचाव किया और उनके पड़ोसियों ने उसे बचाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस घटना को लेकर वह पहले ही आशंकित था, जिसके कारण झाबुआ निवासी उसके खेत मालिकों को इस बारे में अवगत करा दिया था। इसके बाद भी आरोपी ने इस घटना का अंजाम दिया।

 

बाद में परिवार के सदस्यों ने उसे अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी राजेंद्र के अलावा झाबुआ निवासी राहुल और अनूप के खिलाफ केस दर्ज करने के पश्चात आरोपी इकरोटिया निवासी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।