मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव खोरी निवासी अशोक कुमार (43) बुधवार को पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए अंबेडकर चौक स्थित डा. नील कमल अस्पताल में भर्ती हुआ था.
बताया जा रहा है कि रात को ही मरीज का पथरी का ऑपरेशन हो गया था. लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर तबीयत खराब होने के बाद रात को नहीं आए. इसके अलावा कंपाउंडर ने मरीज के हाथ-पैर बांध दिए. जिसके बाद उसकी रात में ही मौत हो गई.
सुबह परिजनों के अलावा उनके गांव के लोग भी अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल डॉक्टर की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है. अभी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.