Home हरियाणा नीट टोपर तनिष्का के गाँव बाछोद में दुष्यंत चौटाला ने ई लाइब्रेरी...

नीट टोपर तनिष्का के गाँव बाछोद में दुष्यंत चौटाला ने ई लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

72
0

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रथम चरण में वो प्रदेश के 108 स्थानों पर ई लाइब्रेरी बना रहे है. उनका लक्ष्य है कि प्रत्येक गाँव में लाइब्रेरी बनाये जाएँ. ताकि हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ सकें.

दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष की फतेहाबाद रैली पर कहा कि पहले वो दूसरा मोर्चा तो संभाल लें ..तीसरें मोर्चे की बात तो बाद में करें.

वहीँ बारिश के कारण किसानों की फसल के नुकसान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब किसान खुद फसल ख़राब का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर सकता है. वो नुकसान हुई फसल की गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दिलायेंगे.