Home पुलिस Rewari: नशे में पति ने दबाया पत्नी का गला, बेहोश होने पर...

Rewari: नशे में पति ने दबाया पत्नी का गला, बेहोश होने पर भागा डायल-112 ने अस्पताल पहुंचा बचाई जान

82
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि डायल-112 पर सोमवार की रात को करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि जाटूवास गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया है। सूचना पर जब डायल-112 (Rewari) मौके पर पहुंची तो वहां पर मौसमी उर्फ रेनू नाम की महिला बेहोशी की हालत में घर के आंगन में पड़ी मिली। इस पर पुलिस ने तत्काल महिला को अस्पताल में पहुंचाया और उनका उपचार कराया।

उपचार के पश्चात महिला ने होश में आने पर बताया कि उसके पति बहुत अधिक शराब पीते हैं। वह एक निजी अस्पताल में काम करके अपना परिवार पाल रही है। वह हर रोज शराब के लिए पैसे मांगता है और नहीं देने पर मारपीट करता है। सोमवार रात को भी उसका पति नशे की हालत में आया तो उससे मारपीट करते हुए और शराब के लिए पैसे मांगे।

महिला के इंकार पर आरोपी ने उन पर हमला करके गिरा दिया और गला दबा दिया। इसकी वजह से महिला बेहोश हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन (Rewari) में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।