Rewari: रेवाड़ी जिले के गाँव खोरी के रहने वाले महेंद्र सिंह और उसकी माँ रामदेवी शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि सरकार उन्हे भी सरकारी योजनाओं का लाभ दें। गाँव खोरी की रहने वाली रामादेवी 70 वर्ष की हो चुकी है। जो 20 वर्षों से आँखों से दिव्यांग है। जबकि उसका बेटा महेंद्र सिंह 50 वर्ष का है जिसे 4 वर्षों से बिल्कुल दिखाई नहीं देता है।
समाजसेवी एडवोकेट कैलाश चंद के माध्यम से भेजी शिकायत
डीसी (Rewari) ऑफिस में चम्मच से थाली बजाते हुये पहुँचे दिव्यांग माँ –बेटे ने डीसी और सबन्धित अधिकारियों को समाजसेवी एडवोकेट कैलाश चंद के माध्यम से शिकायत भेजी है। जिस शिकायत में कहा गया है कि आँख और हाथ से दिव्यांग महेंद्र सिंह का आजतक परिवार पहचान पत्र, वोटिंग कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं बनाया गया है। जबकि उसकी माँ रामादेवी का नया ऑनलाइन दिव्यांग प्रमाणपत्र के अलावा परिवार पहचान पत्र और बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनाया गया है।
जानकारी के आभाव में नहीं बनवा सकें दस्तावेज़
परिवार पहचान पत्र योजना ना होने से पहले भी इस माँ –बेटे ने दस्तावेज़ बनवाने के लिए प्रयास किया था। लेकिन किसी कि मदद ना मिलने और जानकारी के आभाव में नहीं बनवा सकें। जिसके बाद परिवार पहचान पत्र योजना के तहत जब उन्होने पीपीपी बनाने को कहा तो उनसे पहचान के लिए दस्तावेज़ मांगे गए और परिवार पहचान पत्र भी नहीं बनाया गया। यहाँ ये दिव्यांग शासन प्रशासन से गुहार लगाते रहे लेकिन सिस्टम की अंधेरगर्दी में उनका दर्द किसी ने नहीं समझा। गाँव सरपंच ने ज्ञापन के साथ सत्यापन किया है कि ये परिवार कई 20-25 वर्षों से गाँव में रहे रहे है।
एडीसी के पास भेजी शिकायत
दिव्यांग महेन्द्र सिंह ने डीसी के पास गुहार लगाई है कि उनका आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, दिव्यांग सर्टिफिकेट और पेंशन बनवाने में मदद करें। डीसी ने आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही महेन्द्र सिंह की शिकायत को एडीसी के पास आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया है।