Divyang certificate: सिविल सर्जन रेवाडी डा0 सुरेन्द्र यादव ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक कार्यदिवस के दौरान नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। कोई भी दिव्यांग व्यक्ति अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है तो वह अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर दिव्यांग पोर्टल पर अपना आवेदन अपलोड करने उपरांत आवेदन का प्रिंट व तीन फोटो और आधार कार्ड साथ लेकर आए।
इसके अतिरिक्त किसी दिव्यांग व्यक्ति ने 2018 से पहले अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा रखा है तो वह तुरंत उसे रिन्यू करवाए ताकि उसका यूडीआईडी (UDID) कार्ड बनाया जा सके। किसी दिव्यांग व्यक्ति ने परिवार पहचान पत्र में दिव्यांगता दर्ज करवा रखी है तो वह अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाए ताकि उसको पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
दिव्यांग व्यक्ति को सरकार द्वारा दी रही सभी योजनाओं का लाभ व सुविधाएं मिल सके। जिन्होंने अपना यूडीआईडी (UDID) कार्ड नंबर जनरेट नहीं करवाया है वे अपना यूडीआईडी कार्ड नंबर जनरेट करवाएं।