Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि थाना धारूहेड़ा क्षेत्र से होटल पर बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाने व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर (drinking) आम लोगों की शांति भंग करने के आरोप में धारूहेड़ा (Rewari) के मोहल्ला कमला नगर निवासी प्रदीप व जिला अलवर से कोथल निवासी शेर सिंह को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा ,कसोला व शहर रेवाड़ी क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर (drinking) शांति भंग (Drunken brawl) करने के मामले में जिला अलवर के बिघाना निवासी अमित, खिजुरी निवासी दिनेश व बोहतवास अहीर निवासी हितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है अभी आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।