Home रेवाड़ी बावल नगर पालिका आम चुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त:जिलाधीश

बावल नगर पालिका आम चुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त:जिलाधीश

66
0

जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि नगर पालिका बावल चुनाव में मैनपावर मैनेजमेंट के लिए नोडल अधिकारी डीआरओ रेवाड़ी, ईवीएम व मैटिरियल मैनेजमेंट के लिए नायब तहसीलदार धारूहेड़ा, रेडमार्ईजेशन के लिए कार्यकारी अभियंता पंचायती राज व डीआईओ रेवाड़ी, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिए सचिव आरटीए व महाप्रबंधक रोडवेज, ट्रेनिंग मैनेजमेंट के लिए संबंधित आरओ, एआरओ साथ मे ईवीएम मास्टर ट्रेनर, एमसीसी क्रियान्वयन के लिए कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़के, शिकायत निवारण के लिए स्टेट ऑफिसर एचएसवीपी रेवाड़ी.

 

 

वहीं खर्च निगरानी के लिए ट्रेजरी ऑफिसर रेवाड़ी, ऑब्जर्वर के लिए लाईजन अधिकारी जनरल ऑबजर्वर मुकेश कैन एईटीओ डीईटीसी, खर्च ऑबजर्वर ललित चौधरी एईटीओ डीईटीसी, रिजर्व रोहताश सिंह टीर्आ डीईटीसी, कानून एवं आदेश व जिला सुरक्षा प्लान के लिए उपमंडल अधिकारी ना. रेवाड़ी व डीएसपी बावल, मीडिया कॉम्युनिकेशन के लिए जिला सूचना एवं जनसपर्क अधिकारी रेवाडी, कम्प्यूटराईजेशन के लिए डीआईओ तथा सर्विस वोटरों लिए सचिव नगर पालिका बावल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।