Home रेवाड़ी जिलाधीश ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

जिलाधीश ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

80
0

सावन माह में कावंड़ लाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए रेवाड़ी जिला में निर्धारित स्थानों पर ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए हैं जो कांवड़ियों की सुरक्षा एवं जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाएंगे। आदेश के तहत संबंधित एसडीएम अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में ओवरऑल इंचार्ज होंगे। गौरतलब है कि कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों के लिए गुरूवार से कांवड़ मेला आरंभ हो गया जो 26 जुलाई 2022 तक चलेगा।

ये होंगे निर्धारित एरिया के ड्यूटी मजिस्ट्रेट : जिलाधीश

जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने नायब तहसीलदार धारूहेड़ा श्याम सुंदर को थाना धारूहेड़ा व सेक्टर 6 धारूहेड़ा एरिया, बीडीपीओ धारूहेड़ा को थाना कसौला एरिया, नायब तहसीलदार बावल रवि कुमार को थाना बावल एरिया, तहसीलदार कोसली जितेंद्र कुमार थाना कोसली एरिया, नायब तहसीलदार पाल्हावास अरूणा कुमारी को थाना रोहड़ाई एनएच 352 एरिया, तहसीलदार रेवाड़ी प्रदीप देशवाल को थाना सदर एरिया, बीडीपीओ रेवाड़ी अजीत सिंह को थाना रामपुरा एरिया, एसडीओ डीएचबीवीएन से डिविजल पाली उपेंद्र कुमार को थाना खोल एरिया, एक्सईएन हुडा महेंद्र सिंह को थाना शहर रेवाड़ी, नायब तहसीलदार रेवाड़ी भूप सिंह को माडल टाउन एरिया तथा नायब तहसीलदार बलवान सिंह को थाना जाटूसाना एरिया के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

 

कांवड़ लाने के लिए कराना होगा पंजीकरण :      

 जिलाधीश ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा इस बार कांवडिय़ों के लिए कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। उत्तराखंड पुलिस के अुनसार इस सुविधा से कांवड़ यात्रियों को किसी भी परिस्थिति में मदद पहुंचाई जा सकेगी।

 

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा कांवड़ यात्रियों के लिए अधिकारिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad लांच किया गया है। उन्होंने जिला के कांवडिय़ों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी श्रद्धालु कांवड़ मेले में कांवड़ लेने जाए वह पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्यक करा लें ताकि उन्हें बाद में किसी भी प्रकार की असुविधा व परेशानी न हो। बिना रजिस्ट्रेशन वालों को कांवड़ के लिए प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।