रेवाड़ी जिले के आज जिला परिषद के परिणाम आज आ चुके है.रेवाड़ी जिले मे 18 जिला परिषद और 143 ब्लॉक समिति के लिए मतगणना आज की गई है. जिला में कुल 5 लाख 61 हजार मतदाताओं में से 4 लाख 67 हजार वोट पॉल हुई थी. रेवाड़ी में 7 ब्लॉक है .जिसमें से 5 ब्लॉक के सेक्टर गर्ल्स कॉलेज और दो ब्लॉक की मतगणना जैन स्कूल रेवाड़ी में की गई है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
रेवाड़ी – जिला परिषद चुनाव परिणाम
वार्ड 1 – विनोद कुमार
वार्ड 2 – शारदा यादव
वार्ड 3 जीवन हितेषी
वार्ड 4 नीरज कुमार
वार्ड 5 सुनीता
वार्ड 6 सुरेंद्र कुमार
वार्ड 7 मीनाक्षी
वार्ड 8 जयसिंह
वार्ड 9 लक्ष्मी देवी
वार्ड 10 सरोज मेहरा
वार्ड 11 मनीराम
वार्ड 12 सुनीता
वार्ड 13 निरंजन
वार्ड 14 मनोज
वार्ड 15 रेखा
वार्ड 16 मीना
वार्ड 17 महेद्र सिंह
वार्ड 18 नीलम
वार्ड 14 पर बना रहा था संशय , पहले सजन को जीता बताया फिर मनोज जीते।