राजसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (Dipendra Hooda) रविवार और सोमवार को कोसली के दो अलग –अलग होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाने के साथ-साथ मौजूद सरकार पर भी जमकर निशाना साधा …. दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को मनोज कोसलिया द्वारा किए गए होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की ..
बीजेपी सरकार अहंकारी है: Dipendra Hooda
वहीँ सोमवार को रोहड़ाई गाँव स्थित होली मिलन समारोह में दीपेन्द्र हुड्डा शामिल हुए…इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव भी मौजूद रहें. दीपेन्द्र हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये सरकार अहंकारी है. जनता या कोई वर्ग जब सरकार के खिलाफ आन्दोलन करता है तो सरकार को उसमें विपक्ष का हाथ नजर आता है.
एम्स को लेकर भी खट्टर सरकार की नियत ठीक नहीं: Dipendra Hooda
बता दें कि एक दिन पहले रेवाड़ी पहुंचे निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा था कि सरपंचों के आन्दोलन के पीछे राजनीति है. जिसपर दीपेन्द्र हुड्डा ने जवाब दिया. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रेवाड़ी में बनने वाले एम्स को लेकर भी खट्टर सरकार की नियत ठीक नहीं है. पिछले चुनाव में फायदा लेने के लिए एम्स को घोषणा कराई और अब अगले चुनाव में फायदा लेने के लिए आधाशिला रखे जाने की बातें की जा रही है. लेकिन जनता जानती है कि एम्स निर्माण के लिए आजतक एक ईंट नहीं लगी है.
टीचर की संख्या कम होने के कारण स्कूलों को बीजेपी ने किया बंद
दीपेन्द्र हुड्डा (Dipendra Hooda) ने विपक्ष के नेताओं के यहाँ छापेमारी करने पर कहा है कि ये कोई नई बात नहीं है. ये सरकार द्वेष भावना से पहले कई बार भी कार्रवाई करती रही है. बिहार में राबड़ी देबी और दिल्ली में मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई उसी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्कूलों को बच्चों की संख्या कम होने के चलते बंद नहीं किया गया था. बल्कि टीचर की संख्या कम होने के कारण स्कूलों को सरकार ने बंद कर दिया.