Home खेल योगा खिलाडियों का डीसी ने किया सम्मान

योगा खिलाडियों का डीसी ने किया सम्मान

78
0

योगा खिलाडियों का डीसी ने किया सम्मान

नव सृष्टि योग फाउंडेशन व डिस्टिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के सम्मान के लिए समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम नव सृष्टि योग फाउंडेशन के कार्यालय में किया गया जिसमें युवा भारत राज्य प्रभारी गौभक्त भाई प्रदीप डागर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।  डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला सचिव नितिन कुमार ने बताया की रेवाड़ी जिले से 16 बच्चों ने राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में भागीदारी की गई। जिसमें इसमें सब जूनियर कैटेगरी में कलात्मक एकल में आरव को चौथा स्थान प्राप्त हुआ व सब जूनियर गर्ल तालबद्ध जोड़ी प्रतियोगिता में सृष्टि व धारणा दूसरे स्थान पर रही।

 

जूनियर गर्ल में तालबद्ध जोड़ी योगासन श्रेणी में सरिता व योगिता तथा सीनियर ग्रुप में सुषमा व ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इस उपलब्धि पर बाल भवन रेवाड़ी में चल रहे राज्यस्तरीय बाल महोत्सव में जिला उपायुक्त महोदय यशेन्द्र सिंह व बाल कल्याण अधिकारी बीरेंद्र यादव के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद देकर सम्मानित किया गया। युवा भारत राज्य प्रभारी प्रदीप डागर ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा इस कार्य में निःशुल्क प्रशिक्षण सहयोग के लिए शिक्षक जयदीप आर्य, धर्मेंद्र व कथक गुरु जितेंद्र को साधुवाद दिया।

 

पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दयाराम आर्य  ने बच्चों के शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा इन बच्चों ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है इसी प्रकार से बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करेंगे। नवश्रष्टी योग फाउंडेशन के संचालक व भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी युद्धवीर ने उपायुक्त महोदय का धन्यवाद देते हुए कहा कि उपायुक्त महोदय द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करने से बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा तथा भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रेरित होंगे।

 

उन्होंने बताया कि ये बच्चे 25 तारीख को वर्चुअल मोड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की क्वार्टर फाइनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा उसमें सेलेक्ट होने के बाद राष्ट्रीय स्तर की फाइनल योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अहमदाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा योग आयोग व हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य के सफल प्रयासों से योग अबकी बार फरवरी माह में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया का हिस्सा बनने जा रहा है। जिससे योग के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा तथा बच्चों में योग के प्रति और अधिक रुचि पैदा होगी।

उन्होंने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया। आज के कार्यक्रम में महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बहन कांता,  एसोसिएशन के प्रधान रामनिवास बेनीवाल, टेक्निकल सेक्रेटरी राकेश छिल्लर, डीपीई सरोज, आरपीएस स्कूल से योग शिक्षिका प्रेम यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

धन्यवाद सहित।