डीसी अशोक कुमार गर्ग शुक्रवार को तहसील रेवाड़ी का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी जनता की सेवा के लिए हैं और आम पब्लिक के कार्य करने के लिए ही सरकार ने हमें यह दायित्व व जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समयानुसार कार्यालय में आएं ताकि आमजन को अपने कार्य करवाने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार को तहसील परिसर में साफ-सफाई, आमजन के लिए बैठने व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करवाने, सभी विंडो पर नंबर, कार्य से संबंधित फीस व क्या-क्या कार्य होते हैं बारे जानकारी लिखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार को तहसील कार्यालय में टूट-फूट की मरम्मत करवाने के भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय के सभी प्राईवेट शौचालयों पर ताले लगवाने के निर्देश देते हुए पब्लिक टॉयलेट में प्रतिदिन नियमित तौर पर साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए।
डीसी जब स्वयं बने कम्प्यूटर ऑपरेटर :
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने तहसील रेवाड़ी कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान वेब हैलरिस पोर्टल पर जमाबंदी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डीसी ने स्वयं कम्प्यूटर ऑपरेटर की सीट पर बैठकर कम्प्यूटर स्क्रीन पर बारीकी से सम्पूर्ण जमाबंदी, इंतकाल व अन्य प्रक्रिया की जांच की और जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान जमाबंदी प्रक्रिया को सिस्टमेटिक बनाने और रिकॉर्ड प्रोपर तरीके से मेंटेन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्चा रजिस्टर की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी तहसील कार्यालय में कार्य कराने के लिए आने वाले नागरिकों को सरकार की ओर से निर्धारित समय-सीमा में बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक त्वरित समय में सेवाएं पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने टोकन काउंटर सहित अन्य काउंटर पर जाकर कर्मचारियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
आमजन के लिए की जाए पेयजल व बैठने की समुचित व्यवस्था :
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने औचक निरीक्षण के दौरान वाटर कूलर व पेयजल की टूंटी का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं टूंटी चलाकर वाटर कूलर में पानी होने की जांच की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार को वाटर कूलर की साफ-सफाई करवाने, आरओ सिस्टम ठीक करवाने व आमजन को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए।