परिवार पहचान पत्र (PPP) में केवल जन्म तिथि वेरिफिकेशन से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में 26 फरवरी तक खंड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, परिवार पहचान पत्र (PPP) को सरकार की विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए परिवार पहचान पत्र (PPP) में जन्म तिथि से संबंधित त्रुटि ठीक करवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बुढ़ापा पेंशन (old age pension) में जन्म तिथि को लेकर आ रही परेशानी को मद्देनजर रखते हुए ये विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं ताकि बुजुर्ग पीपीपी (PPP) में अपनी जन्म तिथि ठीक करवा सकें।
यहां लगाए जा रहे हैं कैंप :
एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि धारूहेड़ा वार्ड नंबर 18, धारूहेड़ा खंड के गांव रसगन, तुर्कियावास, घटाल महनियावास, बुढ़ला, आकेड़ा, पांचौर, सांपली, पीथनवास, खिजूरी, बीडीपीओ कार्यालय मसानी, गढ़ी, बोलनी, महेश्वरी, ततारपुर इस्तमुरार, खरखड़ा, जड़थल, आसियाकी टप्पा जड़थल, मसानी, बगथला व काठूवास, जाटूसाना खंड के गांव जाटूसाना, गुरावड़ा, बावल खंड के गांव बावल, किशनपुर, बावल ग्रामीण, नांगल शहबाजपुर, गुर्जर माजरी, दुल्हेड़ा खुर्द, बेहरमपुर भडंगी, आरामनगर व एमसी बावल,विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
डहीना खंड के गांव नांगल मूंदी, मंदौला, डहीना, नांगल, जैनाबाद, गोठड़ा टप्पा डहीना, फतेहपुरी, ऊंचा, कंवाली, मोतला कलां, मोतला खुर्द, निमोठ, बुड़ौली, सीहा, धवाना, लुहाना, रामपुरी, दखौरा, मसीत, लिसान, खेड़ी, बोहतवास अहीर व गुलाबपुरा, नाहड़ खंड के गांव झौलरी, कोसली, गुडियानी, अहमदपुर, शादीपुर, गुगौढ़, रतनथल, टूमना, लूला अहीर, श्यामनगर, कुराहड़, सुधराना व लिलौढ़,विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही रेवाड़ी खंड के सभी वार्ड व सभी खंड तथा खोल खंड के गांव नांगल जमालपुर, बासदूधा, अहरोद, ढाणी शोभा, कोलाना, खोल, खालेटा, मायन, नांगल मायन, मामडिय़ा अहीर, गोबिंदपुरी, मामडिय़ा ठेठर, मामडिय़ा आसमपुर, कढ़, भवानीपुर, प्राणपुरा, चिमनावास, कुंडल, खोरी, राजपुरा इस्तमुरार, शहबाजपुर इस्तमुरार, ढाणी सांतो, सुंदरोज, ढाणी सुंदरोज, धामलावास, गोलियाका, भांडौर, मैलावास, पीथड़ावास, गुमीना, टींट, पाली, गोठड़ा टप्पा खोरी, बलवाड़, नांधा, मनेठी, कुंड, पाड़ला, भालखी, चीता डूंगरा, भालखी, बवाना गुर्जर, हरजीपुर, कुंडल, पुंसिका, राजियाका व माखरिया में विशेष कैंप लगाकर जन्म तिथि (बुढापा पेंशन भत्ता) वैरिफिकेशन से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त किया जा रहा है।