Home रेवाड़ी बधराना खेल मैदान में लगाया गया रक्तदान शिविर, सहकारिता मंत्री ने किया...

बधराना खेल मैदान में लगाया गया रक्तदान शिविर, सहकारिता मंत्री ने किया उद्घाटन

72
0

बधराना खेल मैदान में लगाया गया रक्तदान शिविर, सहकारिता मंत्री ने किया उद्घाटन

बधराना खेल मैदान में लगाया गया रक्तदान शिविर, सहकारिता मंत्री ने किया उद्घाटन

रेवाड़ी। केंद्र सरकार के सात वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के अंतर्गत बधराना खेल मैदान में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 85 लोगों ने रक्तदान किया । शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे दूसरों को नया जीवन मिलता है।सहकारिता मंत्री  ने कहा कि दान किए गए रक्त से जरूरतमंद इलाज करा रहे लोगों को एक नया जीवन प्राप्त होता है। मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने शहीद भगत सिंह क्लब और कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इस रक्तदान शिविर पर उनकी सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान करने से जहां अनेक रोगों को दरकिनार किया जा सकता है।

वहीं इससे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी भी नहीं आती है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सामाजिक एवं राष्ट्र हित के कार्यकर्मों के साथ-साथ सेवाभाव के कार्य भी बड़ी लगन और उत्साह के साथ करते हैं। मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने  कहा कि स्त्री-पुरुष कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर पुण्य कमा सकता है। उन्होंने कहा कि यूं तो सभी प्रकार के दान की महत्ता होती है,किंतु रक्तदान को महादान बताया गया है। कई परस्थितियों में जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। इस दौरान लोगों को मास्को सैनेटाइजर भी वितरित किए। कार्यक्रम संयोजक ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयवीर योगी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हुक्म चंद यादव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पिंकी यादव, जिला प्रभारी संदीप जोशी, जिला प्रभारी सुमन दहिया, महामंत्री ईश्वर चनेजा, जिला सचिव कुलदीप चौहान, मंडल अध्यक्ष अमरजीत भूपेंद्र ग्रेवाल, हर्ष आदि सहित अन्य मौजूद रहे