Home रेवाड़ी शराब पीने के दौरान हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या का आरोपी गिरफ्तार

शराब पीने के दौरान हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या का आरोपी गिरफ्तार

56
0

जांचकर्ता ने बताया कि जिला झज्जर के गांव आजाद नगर निवासी मंजू देवी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पति अशोक कुमार ठेके पर ट्राली बनाने का काम करते हैं। गांव बंबूलिया में रहने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू उसके पति को 12 मई को रेवाड़ी में ट्राली बनाने का काम करने वाले शिव कुमार के पास लेकर आए थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 13 मई को जीतू ने अशोक कुमार के साथ शराब पी और इसी दौरान शराब लाने को लेकर उनमें विवाद हो गया। जीतू ने उसके पति से दुकान मालिक से पैसे लेकर शराब लेने की बात कही। उनके मना करने पर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जातिसूचक शब्द भी कहे।

 

शोर-शराबा सुनकर दुकान मालिक के साथ दुकान पर काम करने वाला झज्जर के ही गांव खेतावास का एक युवक वहां आ गया। आरोप है उन दोनों ने भी अशोक के साथ मारपीट की। अगले दिन दुकान मालिक उनके पति को घर छोड़कर चले गए। इसके बाद उनके पति ने उन्हें पूरी बात बताई। रात को तबियत खराब होने पर उन्हें झज्जर अस्पताल में दाखिल कराया जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत खराब होने पर रोहतक रेफर कर दिया। रोहतक में उपचार के दौरान मौत होने पर मामले की सूचना मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी गई।

 

पुलिस ने मंजू की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करने में मामले में बंबूलिया निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना के दिन शराब के नशे में मृतक अशोक के गाली-गलौज करने के बाद झगड़ा हो गया था। इस दौरान जीतू ने अशोक पर प्लास्टिक की पाइप से चोटें मारी। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गया। तत्प्श्चात उसे अस्पताल ले जाकर उपचार कराकर घर छोड़ आए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके मामले में बुधवार को आरोपी गांव बंबूलिया निवासी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।