मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को गुरुग्राम में स्वीडन के इंग्का सेंटर्स के आइकिया प्रोजेक्ट निर्माण का शुभारंभ किया। लगभग 3500 करोड़ रुपए के निवेश से बनने वाले मिश्रित उपयोग वाले इस आइकिया प्रोजेक्ट का निर्माण गुरुग्राम के सेक्टर 47 में होगा।
यह इंग्का सेंटर्स और आइकिया प्रोजेक्ट का प्रोजेक्ट है.इस प्रोजेक्ट से निर्माण से देश के युवाओ के लिए रोजगार से अवसर भी पैदा होंगे. इसके साथ ही यह प्रोजेक्ट ग्राहकों की जरूरतों को भी पूरा करेगा.
मुख्यमंत्री ने हरियाणा को कर्म की भूमि, संभावनाओं और समृद्धि की भूमि बताते हुए इंग्का सेंटर्स और आइकिया प्रोजेक्ट का हरियाणा में आने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा-यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक विश्व स्तरीय रिटेल एवं लेजर गणतव्य होगा।