Home रेवाड़ी कंपनी कर्मचारियों ने ही चुरा लिया 4 लाख कीमत का कॉपर...

कंपनी कर्मचारियों ने ही चुरा लिया 4 लाख कीमत का कॉपर स्क्रैप, दो आरोपी गिरफ्तार

71
0

जांचकर्ता ने बताया कि सेक्टर-3 स्थित राजनंदनी मेटल लिमिटेड कंपनी के एचआर महेंद्र सिंह ने शिकायत देकर बताया कि 19 अगस्त को उन्हें पता चला कि हमारी कंपनी के कुछ कर्मचारी रात के समय कॉपर स्क्रैप चोरी कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने स्क्रैप का स्टॉक चैक कराया तो रिकार्ड के अनुसार लगभग 500 किलो स्टॉक कम मिला। इसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए है।

कंपनी अधिकारी की तरफ से मामले यूपी के जिला शाहजहांपुर के गांव नागरपुर निवासी आकाश मौर्या, जिला अलवर के गांव शाहजहांपुर निवासी सुनील चौहान, यमुनानगर जिला के मार्वाखुद निवासी सुनील कुमार, कैथल जिला के गढ़ी पट्‌टी निवासी आनंद कुमार, मुनेश कुमार और सिक्योरिटी गार्ड अरुण के खिलाफ नामजद शिकायत दी गई थी।

महेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी गांव खेड़ी मोतला थाना कसौला निवासी मुनेश कुमार और शाजहांपुर अलवर निवासी सुनील चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है।